जाने बिना कोई लागत लगाये ऑनलाइन कैसे कमायें (Know How to Earn without investment online)
(in Hindi)
मित्रों जैसा कि पिछले ब्लॉग में मैंने आपको पैसे कमाने के कुछ तरीको के बारे में बताया उम्मीद है आप लोग उससे लाभ उठा रहे होंगे उसी श्रंखला में आज मैं आपको ऑनलाइन बिना कोई लागत लगाये कमाई करने के तरीकों के बारे में बताऊंगा दोस्तों इस काम में आपको धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि यह जो तरीके हैं पूरी तरह से विश्वसनीय हैं मगर इनमें आपको कुछ समय लगेगा लेकिन आप यदि इसमें काम करते हैं तो आपको जरूर कमाई होगी
क्या हैं ऑनलाइन कमाने के तरीके
दोस्तों ऑनलाइन कमाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं मगर ध्यान रखें यहाँ पर बहुत सी साईट ऐसी भी हैं जो वादा तो करती हैं कमाने के लेकिन उनमें आप काम करके सिर्फ अपना समय ही बर्बाद कर रहे होते हैं और आपको कुछ भी इनकम नहीं होती है है वहीं कुछ साईट ऐसी भी होती हैं जो आपसे रजिस्ट्रेशन या सिक्योरिटी आदि के नाम पर कुछ पैसे जमा भी करती हैं लेकिन वे सिर्फ खुद कमाई करती हैं और उनमें फंसने वालों का सिर्फ नुकसान ही होता है इसलिए ऑनलाइन काम करने से पहले आपको बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता होती है
कैसे करें ऑनलाइन काम
ऑनलाइन काम देने वाली ज्यादातर साईट विदेश की होती हैं इसलिए यह सीधे आपके खाते में पैसा नहें देती इनके लिए आपको Paypal अथवा Payoneer जैसी साईट पर अपना खता कोलना पड़ेगा इनमे अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसन है आप Payoneer अथवा Paypal पर क्लिक करके इनकी साईट पर जा सकते हैं और अपना खाता खोल सकते हैं
अब आते काम कैसे करना है इसके लिए यदि आप कोई विशेष काम जैसे टाइपिंग, कंटेंट राइटिंग, आर्टिकल,लिखना, ग्राफ़िक डिज़ाइन, वेबसाइट बनाना, विडियो बनाना, अआदी कुछ भी जानते हैं तो तो उनके लिए कुछ साईट हैं उनपर जाकर आप अपने लिए काम खोज सकते हैं इन साईट के बारे में हम आगे बात करेंगे
यदि आप को किसी भी फ़ील्ड में विशेष योग्यता नहीं है तो भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है तब ही बहुत सी साईट हैं जो आपको सिर्फ विडियो देखने अथवा सिंपल से काम करके ठीक ठाक कमाने के अवसर देती हैं वे काम होते हैं जैसे सर्वे करना विडियो देखना आदि वैसे तो बहुत सी साईट है लेकिन हम यहाँ एक साईट के बारे में बताऊंगा जिस पर आप काम करके अच्छी इनकम कर सकते हैं
क्या है साईट
क्या कमाई है
इस साईट पर आपको प्रतिदिन आधा से एक घंटा आना है और वो भी पांच बार में और छोटे काम करने होते हैं जिसके बदले यह साईट आपको 2 से 3 ग्राम देती है एक ग्राम लगभग 2 डोलर के बराबर होता है और एक डोलर 73.35 रूपये के बराबर होता है यह आज का रेट है इसका मतलब यह साईट आपको रोज 440 रूपये के बराबर कमाई करती है और बो भी सिर्फ एक घंटे इस साईट को विजिट करने के इसकी शर्त यह है कि यह आपको 500 ग्राम पर ही पेमेंट करती है इस साईट पर यदि आप सही से काम करते हैं तो यह आपको 3 से 5 महीनों में 73000 के लगभग पैसा देगी इसके रुझान से ऐसा लगता है कि यह साईट अच्छी है और इस पर विश्वास किया जा सकता है
काम क्या करना है
अब प्रश्न यह आता है कि इस साईट पर काम क्या करना है और कैसे करना है इस साईट पर आप अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से काम कर सकते हैं इस साईट पर जो काम होते हैं उनके लिए आपको कोई भी स्किल की आवश्यकता नहीं इस साईट निम्न तरह के काम होते हैं
- रोल करना
इस साईट पर प्रतिदिन कई रोल करने के मौके मिलते हैं जिनमे आपको .1 से 100 ग्राम जीतने के अवसर मिलते हैं प्रत्येक रोल एक घंटे बाद होता है रोल करने के लिए आपको सिर्फ रोल के बटन पर क्लिक करना होता है और रोले होना शुरू हो जाता है उसके बाद आपकी किस्मत आपको क्या मिलता है
- वीडियो देखना
इस साईट पर प्रतिदिन आपको 5 विडियो देखने को मिलते हैं प्रत्येक वीडिओ .1 ग्राम का होता है
इसके लिए आपको सिर्फ वाच वीडिओ पर क्लिक करना होता है 1 मिनट की अवधि के बाद आप दूसरा वीडिओ देख सकते हैं
- स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट
इसमें प्रतिदिन कुछ स्मार्ट कांट्रेक्ट साइन करने को मिलते हैं आपको सिर्फ साइन और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करने का काम होता है
- बोनस
जब आप सौ टास्क करते हैं तो आपको 1 ग्राम बोनस के रूप में भी मिलता है
- रिफरल
यदि आप अपने किसी दोस्त अथवा किसी को इसमें ज्वाइन करते हैं तो आपको 5 ग्राम मिलते हैं
- विडियो शेयर करना
इसमें आप youtube के विडियो के लिंक शेयर करते हैं तो भी आपको 3 ग्राम मिलते हैं
इस तरह से आप इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करके अच्छा इनकम कर सकते हैं
ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें
कृपया इस ब्लॉग के सदस्य बनें और अपनी राय कोमेंट में जरूर दें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें