कम लागत में शुरू करे बड़ा बिज़नेस, small investment business idea, hot selling most demanding business
कम लागत में शुरू करे बड़ा बिज़नेस,
small investment business idea, hot selling most demanding business
बेकरी बिजनेस की पूरी जानकारी
बिस्कुट बनाना

बेकरी बिजनेस की मुख्य जानकारी
बेकरी से बने प्रोडक्ट
बेकरी उद्योग से मुख्यत: डबलरोटी, बंद, बिस्कुट, नान खटाई, ब्रेड, केक आदि का उत्पादन किया जाता है प्रतेक उत्पादन की बिधि तथा मशीने भिन्न होती हैं
बेकरी बिजनेस का बाजार
जैसा कि पहले ही बताया जा गया है कि इस बिजनेस की बहुत ही ज्यादा मांग है आजकल गानों शहर प्रतेक जगह इस का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है लोग बेकरी के उत्पादों को रोजाना के प्रयोग के साथ साथ विशेष समारोह में भी बेकरी के उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं इन सब बैटन को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं कि बेकरी बिजनेस का भविष्य उत्तम है
बेकरी बिजनेस को कैसे शुरू करें
किसी भी बिजनेस की सुरुआत करने से पहले सभी तरह से उस बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए किसी भी बिजनेस को किसी की देखा देखी में नहीं शुरू करना चाहिए बिजनेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस से सम्बन्धित मशीनों का कच्चा मॉल बाजार आदि के बारे में सही से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए इसके आलावा बिजनेस भविष्य में क्या स्थिति में होगा इस बारे में आंकलन करना आवश्यक है
बेकरी का बिजनेस दो तरीकों से किया जा सकता है छोटे स्तर पर अथवा बड़े स्तर पर बड़े स्तर पर करने में इस बिजनेस में निवेश अधिक करना होता है परन्तु इस में आमदनी भी अधिक होती है
बेकरी बिजनेस कैसे करें
उत्पादन के लिए
जरूरी उपकरण
केक बिस्कुट मिक्सिंग मशीन ( Cake Biscuit Mixing Machine)
इस मशीन की मार्किट में 25000 से लेकर 2.5 लाख की कीमत होती है जो इसकी कैपिसिटी के हिसाब से होती है आप इसे ऑनलाइन अथवा ऑनलाइन खरीद सकते हैं

ड्रॉपिंग मशीन


पैक करने की मशीन

कहाँ से ले मशीन
इसके लिए आप ऑनलाइन सर्च करके मशीनों के बारे में डिटेल ले सकते हैं मशीन बिक्रेता से मशीन की उत्पादक क्षमता पावर उपयोग चलने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं
बिस्कुट बनाने की प्रकिया
बिस्कुट बनाने के लिए उसमें प्रयुक्त होने वाली सामग्री को मिक्सर में डाल कर मिला लें उसके बाद ड्रोपिंग मशीन से उसका आकर बना लें फिर उसे बेकिंग मशीन में डाल कर पका लें अब आपका बिस्कुट खाने के लिए तैयार है इसके बाद इसे पैकिंग मशीन की सहायता से पैक करके बाजार में बेच सकते हैं
घर पर बिस्कुट बनाने की प्रक्रिया
आप कुछ लोगों की मदद से घर में ही ब्स्कुत तैयार कर सकते हैं
सबसे पहले आप आटा, चीनी, नमक, बेकिंग पावडर,आदि सामग्री को आपस मिला लें इसे पानी या दूध के साथ गूंथ लें थोड़ी देर रखकर अब उसकी छोटी छोटी लोई बनाकर बेलन से बेल लें इस तरह से आपके बिस्कुट तैयार हो जायेंगे
इसके बाद इन्हें ओवन में रखकर पका लें ओवन न होने की दशा में आप भट्टी बनाकर उसमें भी पका सकते हैं बिस्कुट पक जाने के बाद आप इन्हें खाकर देख लें अगर बिस्कुट सही लग रहे हैं तो यह बिकने के लिए तैयार हैं
इन्हें पैक करने के लिए आप कागज के लिफाफों अथवा पोलीथीन का प्रयोग कर सकते हैं लिफाफों अथवा पोलिथीन में पैक करके काँटों अथवा मोमबत्ती की सहायता से इन्हें सील कर दें
व्यवसाय का पंजीकरण
व्यापर के नाम का पंजीकरण
ट्रेंड लाइसेंस और वैट पंजीकरण करवाना
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें