लघु उद्योग कैसे शुरू करें?
जाने भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायतायें तथा उन्हें कैसे ले सकते हैं

जैसा कि सभी जानते हैं कि कोरोना नमक महामारी से हमारे देश की जीडीपी काफी गिर चुकी है इसके आलावा बेरोजगारी भी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में हमारे प्रधानमन्त्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है लेकिन भारत आत्मनिर्भर कैसे होगा यह एक विचारणीय प्रश्न है इसके लिए भारत सरकार ने बहुत सी योजनायें जारी की हैं
इन योजनाओं से कैसे लाभ लें
भारत सरकार द्वारा जारी की गयीं योजनाओं में आत्मनिर्भर भारत पर बहुत ही जोर दिया जा रहा है लेकिन आत्मनिर्भर भारत कैसे हो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा लघु उद्योग स्थापित हों और उन्हें सही से कार्यन्वित किया जाय इसके लिए सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा बहुत से बिभागों को निर्दिष्ट किया गया है वे बिभाग निम्न हैं
भारत सरकार द्वारा संचालित योजनायें
- क्रेडिट गारन्टी निवेश योजना (Credit Guarantee Fund Yojana or CGMSME in hindi)
- छोटे स्तर पर जैविक खेती के लिए छूट (Organic farming subsidy)
- वस्त्र उद्योग – तकनीकी अपग्रेडिंग फण्ड योजना (Textile Industries – Technology Upgradation Fund Scheme)
- खाद्य उद्योग को बेहतर बनाने एवं स्थापना करने हेतू योजना (Scheme for Technology Upgradation/ Establishment for Food Processing Industries)
- चमड़ा उद्योग विकास योजना (Development of Leather Industry)
- एमएसएमई के लिए बाजार विकास योजना (Market Development Assistance Scheme)
- क्रेडिट पाने हेतु सीएलसीएसएस (तकनीकी उपग्रडेशन और पूंजी लिंक्ड योजना)( Credit Linked Capital Subsidy)
- प्रशिक्षण एवं उपकरण केंद्र योजना (Mini Tools Room and Training Centre Scheme)
- एनएसआईसी की मदद से छोटे उद्योगों को सरकारी सब्सिडी (Overnment Subsidy for Small Business from NSIC)
- लघु उद्योग के लिए कोल्ड चेन सब्सिडी (Subsidy for Small Business for Cold Chain)
- नारियल उत्पादन इकाई विकास योजना या टीएमओसी) (Coconut Producing Units or TMOC)
- डेयरी उद्योग में सरकारी छूट (Government Subsidy for Dairy Farming)
- कृषि-समुद्री प्रोसेसिंग (सम्पदा) योजना (SAMPADA Scheme for Agro-Marine Produce Processing)
- बागवानी के लिए सब्सिडी (Government Subsidy for Horticulture)
इन योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी उनके ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर अथवा दिए हुए लिंक पर क्लिक करके पा सकते हैं
कृपया इसमें सदस्यता लें आगे आपको इसी प्रकार बहुत सी जानकारी देता रहूँगा इसके अलावा नये उद्योग लगाने के तरीके आदि के बारे में पूरी जानकारी भी देता रहूँगा
धन्यबाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें