बहुत मुनाफा बाला है यह बिजनेस ( आलू चिप्स )
This business is very profitable (potato chips)
दोस्तों जैसा कि अभी तक के ब्लॉग के माध्यम से मैं आपको नए नए बिजनेस आइडिया देता रहता हूँ और उससे आप लोग लाभ भी उठा रहे हैं उसी श्रंखला में आपके लाया हूँ यह बिजनेस दोस्तों इस बिजनेस की मांग बाजार में बहुत है और खास तौर पर त्योहारों में इसकी मांग और भी बढ़ जाती है इसलिए इस बिजनेस को करना लाभकारी है
क्या है आलू के चिप्स का बिजनेस
इस बिजनेस को करने में कच्चे माल में मुख्यत: आलू का प्रयोग किया जाता है इस व्यवसाय को आप छोटे स्तर पर अथवा बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है छोटे स्तर पर शुरू करने से इसमें लगभग 30 हजार से 50 हजार की लागत से कर सकते हैं लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर यह काम करना चाहते हैं तो इसमें लगभग 10 लाख से 20 लाख की लागत लगानी पड़ेगी इसको करने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी यह मशीन औटोमोटिक और हाथ से चलने बाले दोनों प्रकार की मशीनें होती है आप अपने बजट के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं
आलू चिप्स के बिजनेस में प्रयोग आने वाली मशीन
इस काम में आने वाली मशीन
- पोटेटो पिलर मशीन
इस मशीन का प्रयोग आलू को छीलने के लिए किया जाता है
- पोटेटो स्लाइसर
इस मशीन का काम आलू को चिप्स में काटना होता है
- पोटेटो ड्रायर
इस मशीन को चिप्स के पानी को अलग करना और चिप्स को सुखाने के लिए प्रयोग करते हैं
- रेक्टंगुलर फ्रायर
इस मशीन को चिप्स को तलने के लिए प्रयोग करते हैं

- फ्लेवर मिक्सिंग मशीन
इस मशीन को चिप्स में मसाले और फ्लेवर मिलाने के लिए प्रयोग किया जाता है 
- पैक्जिंग मशीन
इस मशीन को चिप्स के पैकेट बनाने के लिए करते हैं
आलू के चिप्स का बिजनेस के लिए जगह
इस बिजनेस के लिए आपको यदि आप छोटे स्तर पर करते हैं तो 10 गुना 10 फीट का कमरा चाहिए होगा यदि आप बड़े स्तर पर करते हैं तो आपको 50 गुना 100 फीट की जगह की आवश्यकता होती है
कर्मचारी
दोस्तों इस काम को करने के लिए यदि आप बड़े आपको 6 मशीनों की आवश्यकता होती है इस लिए आपको कम से कम 6 कर्मचारी प्रोडक्शन के लिए चाहिए होंगे वहीं यदि आप छोटे स्तर पर करते हैं तो आप दो तीन लोग से काम कर सकते हैं इसके आलावा मार्केटिंग के लिए आपको अतिरिक्त कर्मचारी भी चाहिए होंगे
इस काम को करने के लिए मशीने आपको इंडिया मार्ट की साईट से मिल जायेंगी इसके आलावा आप गाजियाबाद कानपूर आदि की मशीन की मार्किट से भी ले सकते हैं
आशा है यह जानकारी आपको पसंद ई होगी यदि कोई भी जानकारी आप चाहते हैं तो कृपया कमेन्ट करें मैं आपको जरूर वह जानकरी उपलब्ध करूँगा धन्यबाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें