बिना कोई लागत लगाये कमाई कैसे करें
(How to make money without investment)
(in Hindi)
दोस्तों जैसा कि शीर्षक में बताया गया है कि हम इस ब्लॉग के मध्यम से इस विषय में चर्चा करेंगे कि बिना कोई लागत लगाये कैसे कमाई की जा सकती है मित्रों मैं कई सालों से ऐसा काम कर रहा हूँ जिसमें मेरी कोई लगत नहीं लगती है फिर भी ठीक ठाक कमाई होजाती है इस तरह के काम में शुरुआत में आपको अच्छी कमाई नहीं होती है मगर जैसे जैसे आप इसमें काम करते हैं आपकी कमाई बढ़ती रहती है और कुछ दिनों में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको धैर्य बनाये रखना होता है हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिये हम आपको बिना कुछ लागत लगाये कमाई के तरीके बताएंगे तथा इन्हें कैसे करना है वह भी हम आपको सिखायेंगे तो शुरू करते हैं
बिना कोई लागत लगाये कमाई के तरीके
बिना कोई लगत लगाये कमाई का पहला तरीका होता है है कि आप किसी व्यक्ति, कम्पनी के लिए आप काम करेंगे तो वह उस काम के बदले आप को कुछ देगा आप किसी के लिए काम दो तरीकों से कर सकते हैं नौकरी करके अथवा कान्ट्रेक्ट ले कर इस तरीके से कमाई तो होती है लेकिन आप उस व्यक्ति पर निर्भर रहते हैं जिसके लिए आप काम करते हैं वह अपने हिसाब से आपके काम का समय, अबधि, मूल्य आदि निर्धारित करता है इसमें आप अपनी स्किल हिसाब से अपने आसपास काम खोज सकते हैं और फिर उससे कमाई कर सकते हैं
दूसरा तरीका ऑनलाइन काम करके कमाई करना दोस्तों यह तरीका पिछले तरीका से ज्यादा अच्छा है इसमें आप देश विदेश के लोगों के लिए काम कर सकते हैं विदेशों में प्रति व्यक्ति आमदनी भारत की अपेक्षा कहीं बहुत ज्यादा होती है और यह लोग अपने यहाँ के रेट से तुलना करके आपको अपने समझ से कम देते हैं लेकिन अप यदि भारत जैसे देश में रहते हैं तो यहाँ के हिसाब से कहीं ज्यादा होती है इसके इसके लिए बहुत वेबसाइट हैं जो आपको इस तरह से काम उपलब्ध करती हैं यह काम ज्यादातर डिजिटल होता है आगे हम उन साईट के बारे में चर्चा करेंगे यह साईट आपको वास्तव में काम देती हैं और उसका पैसा भी आपको देती हैं हालाँकि इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी साईट भी हैं जो आपसे ठगी भी करती हैं इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको जागरूक करना है और उन्हीं साईट के बारे में बताना है जो सही हैं और आपसे ठगी नहीं करती हैं इस तरीके से आप अपने काम के समय आदि को अपने हिसाब से व्यवस्थित कर सकते हैं और अपने मूल्य पर काम कर सकते हैं
ऑनलाइन काम करने के लिए आवश्यकताएं
ओनलाइन काम करने के लिए आपको कुछ जरूरते होंगी अप सबसे पहले सुनिश्चित कर लें कि यह आपके पास हैं उसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं आपको क्या चाहिए निम्न है
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपके पास बैंक खता होना चाहिए
- आपके पास नेट बैंकिंग होनी चाहिए
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
- लैपटॉप अथवा स्मार्ट फोन मोबाइल
Paypal
आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी ऐसी ही और पोस्ट देखने के लिए आप मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और शेयर करें धन्यबाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें