गाँव से शुरू करें यह काम और कमायें बहुत ही अच्छी इनकम (डेरी उद्योग) ( Do this work from village and get good income)
गाँव से शुरू करें यह काम और कमायें बहुत ही अच्छी इनकम (डेरी उद्योग) ( Do this work from village and get good income)
दोस्तों जैसे कि मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको नए नए उद्योगों के बारे में बताता रहता हों उसी श्रंखला में आपके लिए लाया हूँ एक बेहतरीन उद्योग इस उद्योग को आप अपने गाँव में बड़ी आसानी से कर सकते हैं और इससे काफी अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं उह एक ऐसा उद्योग है जो हमेशा ही चलने बाला है और इसकी मांग भी बहुत ही ज्यादा हैं इसलिए इसे समझिये और अपना उद्योग चालू कीजिये
क्या है उद्योग
दोस्तों आज जिस उद्योग के बारे में बात कर रहे हैं उसे आप सभी लोग जानते हैं लगभग सभी लोग इस उद्योग से तैयार होने बाले उत्पाद का प्रयोग करते है चाहें सुबह की चाय अथवा काफी हो अथवा जिसे विशेष अवसर पर खोया अथवा पनीर की आवस्यकता इस उद्योग द्वारा तैयार उत्पाद पर ही निर्भर हैं आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं डेरी उद्योग की यह एक ऐसा उद्योग है जिसे आप आराम से कहीं भी कर सकते हैं हाँ इस उद्योग में म्हणत है लेकिन इसकी मांग को देखते हुए यह काफी अच्छा उद्योग है इस उद्योग को छोटे, माध्यम अथवा बड़े स्तर पर कर सकते हैं यहाँ हम बात करेंगे छोटे स्तर पर डेरी फॉर्म खोलने की
छोटे स्तर पर डेरी फॉर्म
छोटे स्तर पर डेरी फॉर्म खोलने के लिए आपको चार पांच गाय अथवा भैंसों की आवश्यकता पड़ेगी भैंसों को आप अपने निकटतम नाखासे अथवा पशु बाजार से खरीद सकते हैं गाय अथवा भैंस खरीदते समय आपको ध्यान रखना होगा कि आपके पशु अच्छी नस्ल के हैं और कम से कम आठ से दस लीटर दूध प्रतिदिन देते हों
पशुओं का रख रखाव
अपने पशुओं को सूखे स्थान पर रखना चाहिए और उनकी साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए इसके आलावा उनके स्वास्थ्य को प्रतिदिन चेक करते रहना चाहिए अपने पशुओं का पशु बीमा भी करा लेना चाहिए पशुओं के स्वास्थ्य के लिए आप अपने निकतम पशु चिकत्सालय से भी सम्पर्क कर सकते हैं
सरकार द्वारा दी जाने बाली सुविधाएँ
दोस्तों डेरी उद्योग के लिए सारकार द्वारा ऋण भी दिया जाता है आप अपने निकतम बैंक से सम्पर्क करके ऋण के लिए अपने प्रस्ताव रख सकते हैं इसके आलावा इस ऋण पर सब्सिडी की भी सुबिधा होती है
उत्पादन तथा विपणन
वैसे तो डेरी उद्योग का मुख्य उत्पादन दूध होता है इसके लावा आप मक्खन, घी, पनीर, खोया, खोया से बनाने बली मिठाइयों का भी उत्पादन कर सकते हैं इन सभी वस्तुओं का बाजार में बहुत ही अच्छा मूल्य है और इनकी मांग भी हमेशा रहती है
आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी और आप इससे लाभ उठाएंगे इसी प्रकार के जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राईब करें शेयर करें और कोई नयी जानकारी अथवा ब्लॉग के बारे में कोई भी बात करने के लिए कमेन्ट करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें