मोमबती उद्द्योग की शुरुआत कैसे करें?
मोमबत्ती उद्द्योग की जानकारी
(Candle making business process in Hindi )

मोमबत्ती उद्द्योग एक फायदेमंद व्यवसाय और एक ऐसा व्यवसाय है जो सदा ही चलने वाला है विशेष तौर पर दीपावली या त्योहारों के समय | मोमबत्ती उद्द्योग को आप कम लाग से लेकर बड़े पैमाने पर कर सकते हैं मोमबत्ती उद्द्योग को आप गृह उद्द्योग की तरह अथवा फैक्ट्री लेवल पर कर सकते मोमबत्ती उद्द्योग से बनी मोमबत्ती हर न प्रयोग होती हैं इस लिए इनकी मांग हमेशा बनी रहती है इस ब्लॉग से हम मोमबत्ती उद्द्योग सम्बन्धित सभी जानकरी जानेंगे
मोमबत्ती उद्द्योग कैसे करें
आजकल बाजार में बहुत तरह की मोमबत्ती बिक्री हो रही हैं इनमें कुछ डेकोरेटिव तथा कुछ रेगुलर प्रयोग के लिए होती हैं अत: मोमबत्ती उद्द्योग करने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना पड़ेगा कि आप किस तरह की मोमबत्ती बनाना चाह रहे हैं यहाँ मोम्बत्ते के ह प्रकार दिए जा रहे हैं
- रेगुलर मोमबत्ती
- बर्थडे मोमबत्ती
- डेकोरेटिव मोमबत्ती
- टी लाइट मोमबत्ती
- सुगन्धित मोमबत्ती
मोमबत्ती उद्द्योग के लिए आवश्यकताएं
मोमबत्ती उद्द्योग की शुरुआत करने के लिए सांचों तथा मोम (पैराफीन वैक्स ) की आवश्यकता पड़ती है इसके आलावा रंग तथ खुशबू की भी जरूरत पड़ती है रंग और खुशबू आप अपने ग्राहक के हिसाब से मिलाना है अथवा नहीं मिलाना है सुनिश्चित कर सकते हैं यह एक कुटीर उद्द्योग है आप मोमबत्ती उद्द्योग के लिए सरकार से भी सहायता ले सकते हैं
यदि आप छोटे स्तर पर मोमबत्ती उद्द्योग को करना चाहते हैं तो इसके लिए 2 - 3 सांचों की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन यदि बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो मोमबत्ती उद्द्योग के लिए आपको मशीन की भी आवश्यकता पद सकती है
मोमबत्ती बनाने की बिधि
मोमबत्ती बनाने की बिधि बहुत ही सरल है
- सबसे पहली सांचों में धागा डाल कर उन्हें सेट करना होता है और सांचों में तेल लगाना होता है
- उसके बाद मोम को गर्म करना होता है
- फिर मोम को तरल होजाने पर सांचों में भरना होता है ध्यान रखें कि साचों में सही से मोम भर गया है
- ठण्डा होने पर मोमबत्ती को सांचों से बहार निकल लें
- अतिरिक्त धागा कैंची से काट दें
- यदि आप सुगंध या रंग मिलाना चाहते हैं तो गर्म करते समय उसमें मिला सकते हैं
- आपकी मोमबत्ती तैयार हो गयी है
- अब आप इसे पोलीथीन की पन्नियों में अथवा गत्ते के डिब्बों में रख कर बाजार में बेच सकते हैं
सावधानी
लायसेन्स
मोमबत्ती उद्द्योग यदि आप घर से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्रेड लायसेन्स की आवश्यकता होगी लेकिन यदि आप इसे आप बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको ROC (Registrar of Companies ( ROC ) India) के साथ पंजीकृत करना होगा तथा ट्रेड लायसेंस (Trade license to be issued online in the municipal corporation) की भी जरूरत होगी इस के अलावा आपको Small Scale Industries(SSI)–SSI Registration इसके आलावा पैन नंबर GST आदि की भी आवश्यकता पड़ेगी
आशा करता हूँ मोमबत्ती उद्योग संबंधी जानकारी से आप लाभ उठायेंगे मित्रों किसी भी व्यवसाय को करने से पहले उस व्यवसाय की अच्छे से समीक्षा करलें उसके बाद ही उसे करें
मित्रों में इसी प्रकार की जानकारी लाता रहता हूँ इस लिए कृपया इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और यदि किसी विशेष व्यवसाय के बारे में या कोई जानकारी आप चाहते हैं तो कृपया कोमेंट करें हम पूरा प्रयास करागे कि आपको उस के बारे में सटीक और सही जानकारी उपलब्ध करा सकूं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें