कम लागत में करें अगरबत्ती का बिज़नेस, हर महीने होगी 25 हजार की कमाई

इस लेख में हम अगरबत्ती का बिज़नेस के बारे में बात करेंगे इस में हम आपको बताएँगे कि अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे कर सकते हैं इसमें क्या कच्चा माल लगता है और इसमें कौन सी मशीनों का उपयोग होता है और इससे आपको कितना फायदा हो सकता है
क्या है अगरबत्ती का बिज़नेस
भारत कई धर्मों का देशा है इसमें कई धर्म के लोग रहते हैं प्रतेक धर्म के अनुयायिओं अपने इष्ट की उपासना करते हैं लेकिन उपासना के समय वातावरण को सुगन्धित रखना चाहते हैं इसलिए लगभग सभी धर्मों के लोग अगरबत्ती का प्रयोग करते हैं कुल मिलकर अगरबत्ती सभी धर्मों में प्रयोग होती है इसे घर पर अथवा स्वचालित मशीनों द्वारा किया जा सकता है इसे बनाने की बिधि अत्यंत सरल है इसे बहुत ही आसानी से किया जासकता है इसके आलावा अगरबत्ती की मांग भी बहुत रहती है विशेष कर त्योहारों के समय तो इसकी मांग बहुत ही बढ़ जाती है लोग इसका प्रतिदिन भी प्रयोग करते हैं
कच्चा माल ( raw material)
अगरबत्ती का बिज़नेस में मुख्यत: गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लड़की, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मटीरियल आदि प्रयोग होते हैं

बनाने की प्रक्रिया
जैसा कि पहले ही बताया गया है अगरबत्ती का बिज़नेस स्वचालित मशीनों से तथा हाथों से दोनों तरह से किया जा सकता है इनमें लगने बाला समय भी अगरबत्ती का बिज़नेस करने के प्रकार पर निर्भर करता है यदि आप अगरबत्ती का बिज़नेस को स्वचालित मशीनों द्वारा कर रहे हैं तो आप लगभग 150 से 200 अगरबत्ती प्रति मिनट तैयार करा सकते हैं
पैकिंग और बिक्री
अगरबत्ती का बिज़नेस की पैकिंग करने के लिए अगरबत्ती बनाए के बाद उसे पोलेथीं की पानियों में अथवा गत्ते के डिब्बों में भर कर बेच सकते हैं इन्हें आप किरणे की दुकानों पर पूजा की सामग्री विक्रेता के पास मंदिर अथवा माजर के आस पास की दुकानों पर आसानी से बेच सकते हैं
लाभ
अगरबत्ती का बिज़नेस से होने बाला लाभ आपके व्यवसाय की रणनीति पर निर्भर करता है इसका पैकिंग आकर्षक होनी चाहिए इसके आलावा खुशबू आदि सामग्री अच्छी होनी चाहिए यदि आप सही से अगरबत्ती का बिज़नेस करते हैं तो 15 हजार से 25 हजार रुपये महीने के आसानी से कम सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें