कम लागत में करें यह बिजनेस और कमायें 20 से 30 हजार रूपये महीना पैकिंग व्यवसाय ( Do this business and earn 20 to 30 thousand rupees per month packing bussines)

मित्रों इस पोस्ट में हम एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बता रहा हूँ जो बहुत ही मुनाफा बाला है और इसकी मांग बहुत ही ज्यादा है यह व्यवसाय की आवश्यकता भी बहुत ज्यादा है और इसे आप कहीं भी कर सकते हैं इस व्यवसाय में लगत भी ज्यादा नहीं लगती है और नुकसान की सम्भावनाएं भी बहुत कम हैं
जी हाँ हम बात कर रहे जैन पैकिंग बिजनेस की यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे लगभग सभी व्यवसाय में आवश्यकता होती है इसे आप अपना स्वयं का अथवा किसी के साथ मिलकर कर सकते हैं किसी के साथ मिलकर करने का मतलब यह है कि आप किसी उत्पादन कर्ता से बात करके भी कर सकते हैं
क्या है पैकिंग बिजनेस
पैकिंग बिजनेस मुलत: किसी उत्पाद को पैक करना होता है इसे करने के लिए यदि आप बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो कुछ आटोमेटिक मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी और यदि आप छोटे स्तर पर करना चाहते हैं तो बिना मशीनों के भी कर सकते हैं मशीनों से हुई पैकिंग आकर्षक होती है और पैकिंग की क्षमता भी बढ़ती है मतलब आप ज्यादा पैकिंग कर सकते हैं आप पैकिंग मशीनों के बारे में इन्टरनेट पर खोज कर सकते हैं और मंफच्चुयर से बात करके ले सकते हैं दोस्तों त्योहारों पर इस कम की बहुत ज्यादा होती है
कैसे करें पैकिंग का बिजनेस
मित्रों यह काम कई तरह से हो सकता है आप फ्लिप्कार्टआदि कंपनी से सम्पर्क करके अथवा अपने क्षेत्र के किसी उत्पादक कर्ता से सम्पर्क करके कर सकते हैं उन्हें किस प्रकार की पैकिंग चाहिए उनसे बात करके इससे कर सकते हैं इसके आलावा आप अपने खुद के प्रोडक्ट और ब्रांड बना कर भी लाभ उठा सकते हैं खुद के प्रोडक्ट बनाने के लिए आप बाजार से खुले मसाले, टाफी, कम्पट, पिसे मसाले, खिलौने, आदि को खरीद कर उन्हें पैक कर सकते हैं और दुकानदारों को बेच कर मुनाफा कर सकते हैं दोस्तों यह लिस्ट बहुत ही लम्बी है आप बाजार से कुछ भी जो खुला मिल रहा चाहें वो मेवा हो मसाला हो अथवा और कोई जरूरत का सामान प्रत्येक सामान खुला हुआ मिल जाता है उसे आप अपने हिसाब से छोटे छोटे पैकटों में पैक करके बेच सकते हैं
मशीन और उपकरण
वैसे तो इस काम में यदि आप छोटे स्तर पर करते हैं तो किसी विशेष मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ती है आप एक स्तेप्लेर की सहायता से अथवा मोबत्ती की लौ से पैकिंग कर सकते हैं उसके बाद इन्हें कार्ड बोर्ड या दफ्ती पर कलात्मक धग से लगाकर अथवा थैलों अथवा प्लास्टिक के जार में रख कर बेच सकते हैं लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर इस काम को करना चाहते हैं तो आपको मशीनों की आवस्यकता पड़ेगी मशीनों से इसका उत्पादन क्षमता कई गुना अधिक होती है और आपका प्रोडक्ट भी साफ और खुबसूरत बनता है पैकिंग के लिए पन्नी और दफ्ती बाजार में आसानी से मिल जाती है
इसके आलावा आप किसी कंपनी सम्पर्क करके इस काम को करते हैं तो उनके प्रोडक्ट के हिसाब से काम करना पड़ेगा कंपनी बाले अपने प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए सामान खुद देते हैं बस आपको उनके पैकिंग के लिए मशीन लगानी पड़ेगी
पैकिंग व्यवसाय से लाभ
इस व्यवसाय से लाभ आपके काम करने के अनुरूप होता है इसके आलावा आप किस तरह की पैकिंग करती है उस पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी यदि दो व्यक्ति 8 घंटे काम करते हैं तो 20 हजार से 30 हजार रूपये महीने कम सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें