कम कीमत में घर से करें यह काम और कमायें 10 हजार से 15 हजार रूपये महीना ( मोबाइल चार्जर )( Do this work from home in a low price and earn 10 thousand to 15 thousand rupees a month)
कम कीमत में घर से करें यह काम और कमायें 10 हजार से 15 हजार रूपये महीना ( मोबाइल चार्जर )
( Do this work from home in a low price and earn 10 thousand to 15 thousand rupees a month)
मित्रों जैसा कि मैं आपको अभी तक अपने ब्लॉग के माध्यम से नए नए नए व्यवसाय के बारे में बताता आ रहा हूँ उसी श्रंखला में आपके लिए इस नये व्यवसाय के बारे में बता रहा हूँ आशा है कि आप अपने संसाधनों के हिसाब से अपने लिए कोई भी व्यवसाय चुन कर उससे अपनी आय का जरिया बना सकते हैं तो हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिये और जानिए नए नए बिजनेस आइडिया के बारे में
क्या है बिजनेस
दोस्तों आज हम जिस व्यवसाय के बारे में बात कर रहे हैं उस की बहुत ही अधिक मांग है और आगे भी होती रहेगी यह व्यवसाय बहुत ही आसन है और इसे कोई भी कर सकता है यदि इस व्यवसाय को आप कम लगत से करते हैं तो कोई विशेष लायसेंस की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है दोस्तों हम बात कर रहे हैं मोबाइल चार्जर के बिजनेस के बारे में इसके बारे में हर कोई जनता है और इसकी मांग भी कितनी है इसके बारे में भी आपको पता ही होगा इस बिजनेस को करने में आपको बहुत ज्यादा लगत नहीं लगानी पड़ती है और न ही आपको बहुत ज्यादा जगह की ही आवश्यकता पड़ती है इसे एक छोटे से कमरे में शुरू किया जा सकता है
कैसे करें
मोबाइल चार्जर बनाने के लिए आपको बिजली का कनेक्शन की जरूरत होगी यह बिजनेस घरेलू बिजली से ही चलाया जासकता है आपको थोड़ी सी जानकारी मोबाइल चार्जर के बारे में जानने होगी इसके आलावा एक सोल्डर की जरूरत होगी बस इतने के बाद आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं शोल्डर आपको मार्किट में सौ से सवा सौ के आसपास मिल जायेगा इसको बनाने के लिए आपको किसी विशेष मशीन की आवश्यकता नहीं होती है
मोबाइल चार्जर बनाने की सामग्री
मोबाइल चार्जर बनाने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता होती है
- कैबिनेट
- pcb बोर्ड
- लीड (केबल)
मोबाइल चार्जर कैसे तैयार करें
आपको उपरोक्त बताई गयीं तीनो चीजों को इकट्ठा करना है अब pcb बोर्ड में लीड (केबल) को सोल्डर की मदद से जोड़ लेना है उसके बाद इसे कबिनेट में सेट कर देना है बस आपका चार्जर तैयार हो गया आप चाहें तो दिल्ली के गफ्फार मार्किट में अपने चार्जर के लिए पैकिंग खरीद सकते हैं तथा अपने ब्रांड अथवा नाम से प्रिंट भी करा सकते हैं इससे आपका प्रोडक्ट अच्छा और खुब्स्सूरत दिखेगा यह सारी वस्तुएं आपको 15 रूपये से 20 रूपये में मिल जायेंगी
कहाँ बेचें
मोबाइल चार्जर बेचने के लिए आपको अपने एरिया के होल सेल दुकानदारों से सम्पर्क करना होगा जो मोबाइल के पार्ट्स बेचते हैं और उन्हें अपना माल बेचना है इसके आलावा आप छोटे दुकानदारों के पास जाकर भी अपना माल बेच सकते हैं
मोबाइल चार्जर उद्योग के लिए लागत
दोस्तों इस काम के लिए लगत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने मॉल से शुरुआत करते हैं इस कम के लिए आपको कोई मशीन नहीं खरीदना होती है इसे सिर्फ एक शोल्डर (टांका लगाने की मशीन )की मदद से शुरुआत कर सकते हैं शुरुआत में इस काम को करने के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रूपये की आवश्यकता पड़ती है आप 5 हजार रूपये से इस काम को कर सकते हैं
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट पसनद ई होगी और आप इससे लाभ भी उठा रहे होंगे मैं आगे भी इसी तरह से जानकारी से भरपूर पोस्ट शेयर करता रहूगा कृपया इसे सबस्क्रिब करें और अपनी राय कमेन्ट करें इसे अपने दोस्तों को शेयर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें